DD Free Dish Par IPL Live Kaise Dekhe 2021 | DD Free Dish पर लाइव मैच कैसे देखें. 2021 में DD Free Dish स्टार स्पोर्ट्स 1 कैसे देखें.
इस साल IPL 2021 देखने का मौका कोई नहीं छोड़ना चाहता. IPL 2021 (इंडियन प्रीमियम लीग) 9 अप्रेल से शुरू होने वाला है. इस दिन पहला मैच मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बिच होगा. ऐसे में कई आईपीएल लवर है जो घर बैठे अपने DD Free Dish पर आईपीएल लाइव मैच देखना चाहते हैं.
यदि आप भी उनमे से एक है तो हम आपके लिए DD Free Dish IPL Live channels लेकर आये हैं जाना पर DD Free Dish यूजर्स भी फ्री में IPL 2021 live देख पाएंगे. तो आइये जानते है कि DD Free Dish Par IPL Live Kaise Dekhe 2021.
DD Free Dish पर आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें
IPL 2021 लाइव टेलीकास्ट डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध नहीं होगा. फ्री-टू-एयर चैनलों के पास आईपीएल 2021 मैचों का लाइव टेलीकास्ट प्रदान करने का अधिकार नहीं है.
ऐसे में भारत में कई यूजर्स है जिनके पास DD Free Dish का कनेक्शन है और वे आईपीएल क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं. लेकिन चिंता करने की बात नहीं देरी से ही सही, लेकिन अब DD Free Dish यूजर्स भी आईपीएल मैच देखने का मजा ले सकते हैं.
क्या DD Free Dish पर Star Sports 1 Hindi लाइव मैच देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट को डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध कराया गया था लेकिन पहले इसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था. तो अगर आप फ्री डिश पर IPL 2021 देखना चाह रहे हैं, तो आपके लिए निराशा है.
स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट डीडी फ्री डिशप्लेटफॉर्म पर आईपीएल 2021 का लाइव टेलीकास्ट नहीं करेगा. यह केवल उपलब्ध कार्यक्रम के अनुसार लाइव प्री-मैच शो का प्रसारण करेगा.
यदि स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट को डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध कराया जायेगा तो इसके बारे में आपको सूचित किया जायेगा इस आर्टिकल में माध्यम से.
DD Free Dish Par IPL Live Kaise Dekhe 2021
यदि आप कैसे भी आईपीएल लाइव मैच देखना चाहते है तो स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट के अलावा भी डीडी फ्री डिश पर 2 चैनल उपलब्ध है जहाँ पर डीडी फ्री डिश यूजर्स फ्री में आईपीएल क्रिकेट मैच लाइव देख सकते हैं.
आपको अपने डीडी फ्री डिश पर Menu में जाकर DD Sports और रिश्ते सिनेप्लिक्स लाइव को तलाशना होगा. यहाँ पर आईपीएल क्रिकेट मेच दिखाया जायेगा. देरी से होगा, लेकिन आईपीएल लवर के लिए अच्छा होगा.
आईपीएल कब शुरू होगा
डीडी फ्री डिश पर आईपीएल कुछ घंटो बाद शुरू होगा. क्योकि डीडी फ्री डिश पर फ्री चैनल्स को आईपीएल लाइव दिखने का अधिकार नहीं हैं.
तो अब आप जान गए होंगे कि DD Free Dish Par IPL Live Kaise Dekhe 2021.
