Tata Sky Par IPL Live Kaise Dekhe 2021 | Tata Sky पर कहाँ देखें आईपीएल लाइव | How To Watch IPL Live 2021 On Tata Sky In Hindi
इंडियन प्रीमियम लीग (IPL 2021) की शुरुआत हो चुकी है. भारत समेत दुनियाभर के आईपीएल क्रिकेट प्रेमी इस क्रिकेट लीग के शुरू होने का इंतजार करते हैं. भारत में IPL क्रिकेट मैच की लोकप्रियता को देखते हुए कई डायरेक्ट टू होम (DTH) सर्विस प्रोवाइडर अपने यूजर्स के लिए फ्री में इस लीग का प्रसारण कर रहे हैं.
इस साल भारत में टाटा स्काई क्रिकेट प्रेमियों को फ्री में स्पोर्टस चैनल दिखा रहे हैं. Tata Sky पहले ही घोषणा कर चुका था कि वह अपने यूजर्स को Star Sports 1 हिंदी, Star Sports 1 तमिल, Star Sports 1 तेलूगू, Star Sports 1 कन्नड़, and Start Sports 1 बंगला चैनलों का फ्री सब्सक्रिप्शन देगा.
टाटा स्काई डीटीएच अपने यूजर्स को बिना एडिसनल कॉस्ट ने ये चैनल आईपील के फाइनल तक फ्री में दिखाएगा. इसके साथ ही टाटा स्काई ने 96 चैनल वाला Family Sports HD पैक भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत प्रतिमाह 646 रुपये है. इस पैक का SD चैनल वाले प्लान की कीमत 456 रुपये हैं. जिसमें स्टार , सोनी और दूसरे स्पोर्टस चैनल आते हैं.
Tata Sky पर IPL Live देखने के लिए क्या करें
यदि आप टाटा स्काई यूजर है और टीवी पर आईपीएल लाइव मैच देखना चाहते है तो आपके टाटा स्काई अकाउंट में बैलेंस होना जरुरी है. टाटा स्काई पर Star Sports चैनल देखने के लिए आपको 96 चैनल वाला Family Sports HD पैक से रिचार्ज करवाना होगा.
Tata Sky App Par IPL Live Kaise Dekhe 2021
अगर आपके घर में टेलीविजन यानि टीवी है और उसमें टाटा स्काई डिश का कनेक्शन लिया हुआ है तो आप अपने मोबाइल पर टाटा स्काई मोबाइल एप के जरिए फ्री में आईपीएल 2021 के सभी मैच देख सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या आईओएस एप स्टोर से Tata Sky Mobile App को डाउनलोड कर अपनी टाटा स्काई आईडी से लॉगिन करना है।
आप अपने मोबाइल नंबर से OTP के जरिए भी टाटा स्काई ऐप में लॉग इन कर सकते हैं। इसके बाद टाटा स्काई एप के स्पोर्ट्स सेक्शन में Stat Sports के चैनल को ओपन करें और फ्री आईपीएल मैच देखने का लुत्फ उठाएं।
Tata Sky Par IPL Live Kaise Dekhe 2021 | Tata Sky पर कहाँ देखें आईपीएल लाइव | How To Watch IPL Live 2021 On Tata Sky In Hindi
