फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप 2021 | IPL 2021 Live क्रिकेट मैच कैसे देखें

Top Apps to watch IPL 2021 Live Matches Online for Android: यदि आप IPL 2021 Live क्रिकेट मैच देखने के लिए फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए फ्री में आईपीएल मैच देखने वाला ऐप लेकर आये हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इनमे से कुछ मैच देखने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं. 


दोस्तों आईपीएल कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला हैं. हर साल की तरह IPL 2021 डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव किया जायेगा. डिज्नी + हॉटस्टार पर आईपीएल फ्री में नहीं देख सकते. इसके लिए आपको इसकी सब्सक्रिप्शन लेना होगा.


लेकिन ऐसे बहुत से आईपीएल लवर है जो फ्री में आईपीएल मैच देखना चाहते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि IPL 2021 Live कैसे और कहाँ पर देखें? यदि आप भी इनमे से एक है और फ्री में आईपीएल 2021 लाइव मैच देखना चाहते है तो हम आपके लिए फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप लेकर आये हैं. तो आइये जानते हैं कि आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए क्या करें?


आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए क्या करें?


यदि आप डिज्नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते और बिना सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप के फ्री में आईपीएल लाइव मैच देखना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई एक फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप मोबाइल पर  डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ही आप फ्री में आईपीएल 2021 के सभी मैचों को देख पाएंगे.


फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप 2021 

फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप 2021 | IPL 2021 Live क्रिकेट मैच कैसे देखें


1. Jio Tv app


जियो टीवी एप जो कि सिर्फ जियो सिम कार्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। जियो यूजर्स इस एप में अपने मनपसंद के टीवी शो को फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज देने की जरुरत नहीं होगी। 


Jio TV पर IPL match देखने के लिए आपके पास एक वर्किंग रिलायंस जियो का कनेक्शन होना अनिवार्य है अगर ऐसा है तो आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर के माध्यम से Hotstar App को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको अपने इसी फोन में Jio TV App को भी डाउनलोड करने की आवश्यकता है.


इसके बाद आपको Jio TV App पर स्टार क्रिकेट के चैनल्स पर जाना होगा इसके बाद आपको यहाँ परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह अपने आप ही आपको Hotstar पर रीडायरेक्ट कर देने वाला है, इसका मतलब है कि इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन पर IPL 2021 Matches को Online Free में देख सकते हैं.


2. Thop TV 

यह एक शानदार एप है लेकिन दुर्भाग्य से यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको डेवलपर की वेबसाइट पर जाना होगा। इस एप में आपको एक अलग से IPL Live का विकल्प मिलेगा, जहाँ से यूजर्स फ्री में IPL 2021 live देख सकते हैं. यूजर्स इस एप पर indian प्रीमियर लीग के अलावा विश्वकप cricket matches और web series भी देख सकते हैं.


3. Yapp TV

Yapp TV भी एक free IPL live स्ट्रीम करता है. यदि आप HD क्वालिटी में फ्री इंडियन प्रीमियर लीग देखना पसंद करते है तो ये live स्ट्रीमिंग एप आपके लिए उपयोगी हो सकता हैं. दुर्भाग्य से यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. आप इसे इसकी ऑफिसियल site या यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं. 


4. Oreo TV 

इस लिस्ट में चोथे नंबर पर Oreo TV एप को शामिल किया गया है। यह एप आपके मोबाइल में काफी कम स्पेस लेता है। यूजर्स इस एप की मदद से केवल 105 + लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं, जिसमें पॉपुलर चैनेल स्टार को शामिल नहीं किया गया है। इस एप से आप कलर्स, जी टीवी और & टीवी के सीरियल को देख सकते हैं इसके अलावा उन चैनेल्स का भी आनंद ले सकते है जिन्हें हॉटस्टार एप में शमिल नहीं किया गया है।


5. Pocket TV 

इस एप में आपको दुनियाभर के 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं साथ ही आपको ऑनडिमांड कंटेट भी उपलब्ध होता है। यह कंटेट एसडी क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है। इस एप में इतने फ्री चैनल्स हैं कि आप INDIAN प्रीमियर लीग के अलावा चैंपियंस लीग, विश्वकप और बड़े टेनिस टूर्नामेंट देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको साइन अप करने के लिए बिल्कुल नहीं कहती।


6. Hunk TV 

यह इस लिस्ट का आखरी फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप हैं. इस एप पर आईपीएल क्रिकेट लवर फ्री में आईपीएल 2021 के मैच देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये एप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं. इस एप को इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करें.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !