KKR vs MI 2021 Live Streaming: जाने कब और कहाँ देखें KKR vs MI 2021 का मैच

KKR vs MI 2021 Live Streaming: जाने कब और कहाँ देखें KKR vs MI 2021 का मैच. कोलकाता नाइट राइडर्स टीम अब आईपीएल (IPL 2021) में रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) से भिड़ेगी. कोलकाता ने सीजन में जीत से शुरुआत की और अपने पहले मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया था.

 

KKR vs MI 2021 Live Streaming: जाने कब और कहाँ देखें KKR vs MI 2021 का मैच

KKR vs MI 2021 का यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इस मैच के लिए स्टेडियम में लोगों की एंट्री पर बैन है ऐसे में मैच का लुत्फ घर बैठे ही लेना होगा. आइए जानते हैं इस आईपीएल KKR बनाम MI 2021 मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव.


KKR vs MI 2021 Live Streaming:


मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR बनाम MI 2021) के बीच होने वाले आईपीएल मैच का LIVE टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर होगा. स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर भी आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं.


कब और कहाँ देखें KKR vs MI 2021 का मैच 


आईपीएल KKR बनाम MI 2021 का मैच आज साम 7.30 PM को शुरू होगा. जिसे आप अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. इसके लिए आप THOP TV और OREO TV पर देख सकते हैं. 


इसके अलावा आप Hotstar और JIO TV पर फ्री में मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच लाइव देख सकते हैं. 


M04: RR vs PBKS – Match Highlights

Thop TV पर फ्री में देखे आईपीएल 

OREO TV पर फ्री मे देखें आईपीएल 


मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसन, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह 


कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !