आईपीएल 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ फिन एलन की एंट्री हुई है. जानिए कौन है यह खिलाड़ी फिन एलन, जो RCB की टीम में जुड़े है.
Know who this player is Finn Allen, who is associated with the RCB team in IPL 2021.
जानिए कौन हैं फिन एलन, जो IPL 2021 RCB की टीम में जुड़े है.
22 अप्रैल, 1999 को ऑक्लैंड में जन्में फिन एलन ने अपने टी20 करियर के 13 मैचों में 48.81 की औसत और 183.27 के दमदार स्ट्राइक रेट से 537 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 92 रहा है. फिन एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं, ऐसे में आईपीएल 2021 में वह आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग करते भी दिखाई दे सकते हैं.
फिन एलन ने हाल ही में 50 ओवर के मैच में 50 गेंदो में शतक लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी.
जोश फिलिप के नाम वापस लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने न्यूजीलैंड के अनकैप्ड खिलाड़ी फिन एलन को उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. एलन इससे पहले आईपीएल 2021 की नीलामी का भी हिस्सा थे, लेकिन ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. 21 साल के फिन एलन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.
