हॉटस्टार पर आईपीएल मैच कैसे देखें 2021 | HotStar Par IPL Live Match Kaise Dekhe 2021 | हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें 2021
HotStar एक काफी पॉपुलर लाइव स्ट्रीमिंग OTT ऐप हैं और इसका इस्तेमाल सभी लोग करते हैं. कुछ ही दिनों में IPL शुरू होने वाला हैं और बहुत से क्रिकेट लवर आईपीएल 2021 को लेकर काफी उत्साहित हैं. हर साल की तरह इस साल भी IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) काफी रोमांचक होने वाला हैं.
बहुत से ऐसे यूजर है जिन्हें पता नहीं होता कि आईपीएल मैच कैसे और कैसे देखें? तो अगर आप भी उनमे से एक है तो इस आर्टिकल में जानेंगे कि HotStar Par IPL Live Match Kaise Dekhe 2021.
HotStar Par IPL Live Match Kaise Dekhe 2021
यदि आप हॉटस्टार पर आईपीएल मैच देखना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हॉटस्टार पर आईपीएल मैच शिर्फ़ 5 मिनट तक ही देख सकते हैं. क्योंकि यह फ्री नहीं हैं. इसके लिए आपको हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कुछ प्लान्स की जानकारी निचे दे रहें हैं-
लेकिन यदि आप जियो यूजर्स है तो आप बिना किसी डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के हॉटस्टार पर फ्री में IPL 2021 लाइव मैच देख सकते हैं.
हॉटस्टार पर फ्री में IPL 2021 Live मैच कैसे देखें
यदि आप अपने मोबाइल फोन पर फ्री में हॉटस्टार पर Indian Premier League ( IPL) मैच देखना चाहते है, तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
IPL2021 Live Cricket Match Disney+ Hotstar VIP और JioTV पर लाइव स्ट्रीम होंगे. Disney+ Hotstar VIP और JioTV आप बड़ी आसानी IPL Cricket के सभी मैच अपने घर बैठे या अपने मोबाइल फोन पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं.
ये सर्विस जियो यूज़र्स के लिए है जो अपने डिवाइस में जियो सिम का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन इस सर्विस का आप लुत्फ तभी उठा पाएंगे, जब आपके फोन में Hotstar app होगा.
स्टेप 1. इसके लिए आपके पास एक वर्किंग इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है अगर ऐसा है तो आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store या एप्प स्टोर के माध्यम से Hotstar App को डाउनलोड करना होगा.
स्टेप 2. इसके बाद आपको अपने इसी फोन में Jio TV App को भी डाउनलोड करना होगा. इसके बाद जियो टीवी ऐप में अपने जियो अकाउंट को लॉग-इन कीजिए.
स्टेप 3. लॉग-इन होने के बाद Star Sports चैनल को सर्च कीजिए. इसके बाद आपको Star Sports चैनल पर क्लिक करें. इसके बाद आपको यहाँ परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह अपने आप ही आपको Hotstar पर रीडायरेक्ट कर दिया जायेगा.
अब आप HOTSTAR पर लाइव मैच देख सकते हैं. इसका मतलब है कि इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन पर फ्री में बिना DISNEY+ HOTSTAR सब्सक्रिप्शन के Live Cricket Matches को देख सकते हैं.
हॉटस्टार पर लाइव मैच कैसे देखे 2021 - Video
